मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 10000 वाहन किए चिन्हित

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि 10000 वाहन किए चिन्हित
 जिनमें पुलिस की पीआरवी भी शामिल है जो घर-घर दूध सब्जी एवं अन्य खाद्य समान लेकर पहुंचेगी।
कोई भी फल सब्जी दूध व अन्य सामान लेने के लिए दुकानों पर जाने की जरूरत नहीं घर-घर पुलिस की गाड़ियां व दूसरे वाहन लेकर आएंगे सामान कल से ही होगा सब शुरू