लखनऊ
मुख्य सचिव आरके तिवारी ने प्रदेशभर के अफसरों को जारी किए निर्देश
सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, एसएसपी और एसपी
प्रदेश में कहीं भी भीड़ इकट्ठे ना हो, 2 से अधिक व्यक्ति ना खड़े हो-मुख्य सचिव
भीड़ को रोकने के लिए आवश्यकता पर कर्फ्यू भी लगाएं-मुख्य सचिव
पुलिस आयुक्त जिलाधिकारी एसपी और एसएसपी संयुक्त रूप से गश्त करें-मुख्य सचिव
व्यक्ति छात्र अपने संस्थानों या कार्यक्षेत्र से घर ना जाएं वर्तमान स्थल छात्रावास में ही रोका जाए-मुख्य सचिव
आवश्यक सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों और व्यक्तियों के पाठ निर्गत किया जाए-मुख्य सचिव
राजकीय और सार्वजनिक क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र के कर्मियों को इस अवधि का पूर्ण भुगतान दिया जाए-मुख्य सचिव
रैन बसेरों अस्पतालों मैं रह रहे व्यक्तियों के शुद्ध भोजन की व्यवस्था की जाए-मुख्य सचिव
राजकीय और निजी मेडिकल कॉलेजों आइसोलेशन बेड और स्टाफ की उपलब्धता चेक की जाए-मुख्य सचिव
उच्च श्रेणी का मास्क कम ना हो जिन्हें आवश्यक न हो ऐसे अधिकारी उसका प्रयोग ना करें-मुख्य सचिव
दवाओं मास्क और अन्य वस्तुओं की जमाखोरी कालाबाजारी करने पर कठोर कार्यवाही करें-मुख्य सचिव
आवश्यक दवाओं मास्क अन्य वस्तुओं के परिवहन करने वाले वाहनों को ना रोका जाए-मुख्य सचिव