मुख्य सचिव आरके तिवारी ने प्रदेशभर के अफसरों को जारी किए निर्देश 

लखनऊ 
मुख्य सचिव आरके तिवारी ने प्रदेशभर के अफसरों को जारी किए निर्देश 


सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, एसएसपी और एसपी


प्रदेश में कहीं भी भीड़ इकट्ठे ना हो, 2 से अधिक व्यक्ति ना खड़े हो-मुख्य सचिव


 भीड़ को रोकने के लिए आवश्यकता पर कर्फ्यू भी लगाएं-मुख्य सचिव 


पुलिस आयुक्त जिलाधिकारी एसपी और एसएसपी संयुक्त रूप से गश्त करें-मुख्य सचिव


व्यक्ति छात्र अपने संस्थानों या कार्यक्षेत्र से घर ना जाएं वर्तमान स्थल छात्रावास में ही रोका जाए-मुख्य सचिव


आवश्यक सेवाओं में कार्यरत अधिकारियों और व्यक्तियों के पाठ निर्गत किया जाए-मुख्य सचिव


राजकीय और सार्वजनिक क्षेत्र एवं निजी क्षेत्र के कर्मियों को इस अवधि का पूर्ण भुगतान दिया जाए-मुख्य सचिव


रैन बसेरों अस्पतालों मैं रह रहे व्यक्तियों के शुद्ध भोजन की व्यवस्था की जाए-मुख्य सचिव


राजकीय और निजी मेडिकल कॉलेजों आइसोलेशन बेड और स्टाफ की उपलब्धता चेक की जाए-मुख्य सचिव


उच्च श्रेणी का मास्क कम ना हो जिन्हें आवश्यक न हो ऐसे अधिकारी उसका प्रयोग ना करें-मुख्य सचिव


दवाओं मास्क और अन्य वस्तुओं की जमाखोरी कालाबाजारी करने पर कठोर कार्यवाही करें-मुख्य सचिव


आवश्यक दवाओं मास्क अन्य वस्तुओं के परिवहन करने वाले वाहनों को ना रोका जाए-मुख्य सचिव