जौनपुर 16 फरवरी प्राप्त समाचार के अनुसार जौनपुर के लोकप्रिय जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपद में 228 तालाब एक साथ खोदने शुरू किए गए

जौनपुर 16 फरवरी प्राप्त समाचार के अनुसार जौनपुर के लोकप्रिय जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जनपद में 228 तालाब एक साथ खोदने शुरू किए गए। जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार सिंह सहित सभी माननीय विधायक गण मंत्रीजी व सांसद जी ने फावड़ा चला कर तालाबों की खुदाई का शुभारंभ किया
 28 फरवरी तक 600 तालाब खुद ने शुरू हो जाएंगे
 गरीबों को गांव में ही रोजगार मिलना शुरू आज 13000 मजदूर पूरे जिले में लगे हैं हर एक को ₹182 मिलेगा लगातार जिलाधिकारी श्री दिनेश कुमार सिंह इस कार्य में स्वयं श्रमदान कर रहे हैं